अभिनव के दोनों अंतर्राष्ट्रीय लैक्रास खिलाड़ियों का शानदार स्वागत
पुसौर, छत्तीसगढ़ टीम से अभिनव स्कूल के चयनित खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यह विद्यालय और पुसौर अंचल के लिए गौरव की बात है कि हमारे नगर के खिलाड़ी सात समुंदर पार जापान के ओकीनावा खेलने गये।
‘‘लैक्रास ओकिनावा ओपन 2025‘‘ लैक्रास यूथ एशियन गेम्स में अभिनव के दोनों अंतर्राष्ट्रीय लैक्रास खिलाड़ियों का शानदार स्वागत पटाखे, गुलाल के साथ किया गया।
आप सभी को अवगत हो कि लैक्रास गेम गतवर्ष प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा दिनाँक 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक, द्वितीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा 27 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक समपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ टीम ने दानों ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया था और क्रमशः प्रथम प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग ने कांस्य पदक, तृतीय स्थान व द्वितीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग ने रजत पदक, द्वितीय स्थान साथ में सीनियर बालिका वर्ग ने कांस्य पदक, तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
छत्तीसगढ़ टीम की प्रतिभा को देखते हुए भारतीय लैक्रास संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय लैक्रास टीम, जापान जाने के लिए चयन किया था जिसमें 14 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ‘‘लैक्रास ओकिनावा ओपन 2025‘‘ लैक्रास यूथ एशियन गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ियों में अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, जिला - रायगढ़ (छ.ग.) से अभिनव सतपथी व प्रिंस कांटे का हुआ था,
दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल भावना के उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। साथ प्रदेश के अन्य दो खिलाड़ी शिवम गवेल और आर्यन केसरवानी खरसिया से थे।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव सतपथी द्वारा बताया गया कि लैक्रास एसोशियसन आफ इंडिया के मुख्य सचिव तौसिफ ए. लारी व छत्तीसगढ़ लैक्रास के सचिव श्री देव अवतार चैधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से दोनों खिलाड़ी रायपुर फ्लाइट के माध्यम से बैंगलौर पहुँची
तत्पश्चात् भारतीय टीम के सभी आफिसियल्स, कोच व खिलाड़ियों से मिलकर भारतीय लैक्रास टीम 4 आफिसियल्स (माॅन्टी लारी, सजद खान, सौरभ व कोच साकिल खान) व 20 खिलाड़ियों के साथ 18 फरवरी, 2025 को बैंगलौर से फ्लाइट के माध्यम से 19 फरवरी को हांग-कांग पहुँची, वहाँ से ओकीनावा, जापान शाम तक पहुँची।
‘‘लैक्रास ओकिनावा ओपन 2025‘‘ लैक्रास यूथ एशियन गेम्स में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से वैली, लेओनिड्स, कामग्या गेटाॅर्स, चीन, हफ्स, कटाओेक्या, बुबा वारियर, हांग-कांग, ओकी लैक्स, टीम कंसाई, भारत, कोरिया प्रोजेक्ट, चिलियान्स व संघाई रही।
20 फरवरी से मैच प्रारम्भ हुआ पहला मैच टीम कंसाई के साथ खेला गया था इसी क्रम में ओकी लैक्स, हांग-कांग, कोरिया प्रोजेक्ट, चिलियान्स, संघाई इत्यादि टीमों के साथ मैच खेल गया था।
भारतीय टीम ने मौसम अनुकुल न होने पर भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और द्वितीय दिवस में जोरों की बारिश के साथ मैच खेला।
भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल मैच लैक्रास एसोशियसन आफ इंडिया बनाम वैली के साथ खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को 1-20 से हार का सामना करना पड़ा। अंत में 8वें स्थान के लिए भारत बनाम चेंग्गुडु यून. के बीच खेला गया था। इस तरह भारतीय ने 8 देशों के साथ मैच खेला।
अभिनव व प्रिंस ने बताया कि जापान भोजन की थोड़ी
समस्या का सामना करना पड़ा वहाँ के लोग मांसाहारी थे इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने भारत से ही पैक्ड मील व नास्ता लेकर गयी थी इसी से उन्होंने अपना निर्वाह किया। जापान के लोग निरंतर अपने दैनिक कार्यों में फुर्ती के साथ लगे रहते थे और वहाँ की सफाई, ट्राफिक व्यवस्था काबिले तारिफ थी।
क्लोसिंग सेरेमनी में जापान लैक्रास गेम के प्रसिडेंट ‘‘क्रिश जीनो‘‘ ने भारतीय टीम की पहली बार अंतर्राष्ट्रीय लैक्रास प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर बधाई व शुभकामनाएँ दी साथ ही इसी तरह खेल भावना को अग्रसर कर ओलोम्पिक 2028 के लिए पे्ररित किया।
भारतीय टीम 24 फरवरी जापान से अपने घर भारत के लिए निकली, व विद्यालय के दोनों खिलाड़ी 28 मार्च रात को पहुँचे। अभिनव शिक्षण समिति व अभिनव परिवार द्वारा दोनों ही खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भारत माता...जय के नारों के गर्मजोशी के स्वागत किया।
उक्त स्वागत में अभिनव शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल, संरक्षक पं. गुणनिधि सतपथी, संचालक व प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सतपथी, अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य श्रीमती मंजूलता गुप्ता, अनिल कुमार सतपथी, एफ.सी.गुप्ता, नगर पार्षद श्री उमेश साव व फगुलाल प्रधान, दनार्दन नंदे, प्रांजल पण्डा, हेमसागर भोए, सुप्रीति कसेर व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ लैक्रास एसोशियसन के सचिव श्री देवअवतार चैधरी ने शुभकामनाएँ दी साथ ही एसोशियसन के सदस्य श्री राजनारायण प्रधान, अजय शर्मा, विजय काँटे, विवेकानंद यादव, मेनका यादव, विनोद गुप्ता, पूजा कश्यप ने ढेर सारी बधाईयाँ दी।
छत्तीसगढ़ सचिव देवअवतार ने फोन के माध्यम से सूचित किया कि लैक्रास एसोशियसन आफ इंडिया के नव निर्वाचन, ए.जी.एम. मीटिंग व इलेक्शन के लिए मैं गोरखपुर बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक नव निर्वाचन में ‘‘सांसद रवि किशन‘‘ को लैक्रास एसोशियसन आफ इंडिया के नए प्रेसिडेंट नियुक्त हुए व अन्य चैयरमैन के रूप में विजय मिपुन, महासचिव नवीज आलम, कोषाध्यक्ष राजकुमार कैथवास निर्विरोध चुने गए।
No comments:
Post a Comment