पुसौर, विकास खंड पुसौर का सर्वश्रेष्ठ एवं अनुशासित विद्यालय अभिनव विद्या मंदिर पुसौर में स्काउट गाइड, खेलकूद, रेडक्रास एवं एन एस एस की गतिविधियां कई वर्षों से बखूबी संचालित हैं । वर्तमान सत्र में 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, रायगढ़ कार्यालय के आदेशानुसार अभिनव विद्या मंदिर पुसौर को एन सी सी जूनियर डिवीजन प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है। संस्था प्रमुख अक्षय कुमार सतपथी (एन सी सी बी सर्टिफिकेट )ने बताया कि उक्त उपलब्धि कई वर्षों के अथक प्रयास से प्राप्त हुई है। सतपथी ने कहा कि बच्चे एन सी सी में अनुशासन के साथ साथ देशभक्ति का भी भी पाठ सीखेंगे। अभिनव शिक्षण समिति के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल, वरिष्ठ शिक्षक उमेश कुमार साव, श्रीमती मंजू लता गुप्ता प्राचार्य अंग्रेजी माध्यम, सलाहकार दनार्दन नंदे एवं अभिनव सतपथी ने बधाई दी है।
भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न, ज्ञात हो कि स्वीकृति मिलने के साथ ही साथ 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कर्नल कमान्डिग आफिसर हेमन्त कुमार झा के निर्देशन में हवलदार प्रवीण कुमार एवं अमित प्रसाद के द्वारा अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के ए एन ओ युधिष्ठिर मेहर एन सी सी सी सर्टिफिकेट के सहयोग से 25 कैडेट्स का भर्ती हेतु चयन आज किया गया।
No comments:
Post a Comment