Friday, 16 August 2024

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी संतोष पटेल व्याख्याता वाणिज्य संकाय एवं प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी व अभिनव सतपथी के साथ छत्तीसगढ़  राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर शाम को पहुंचे। ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अदिति रावत, द्वितीय अधिकारी सिकंदर वर्णवाल एवं कार्यालय सहायक चिन्मय चावड़ा  ने बैंक के कार्य प्रणाली जैसे जमा,निकासी, विभिन्न प्रकार खाते (बचत, चालू खाता) , विभिन्न प्रकार के ऋण (कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, गृह ऋण, कार ऋण इत्यादि), 

अलग-अलग काउन्टरों के कार्य, बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य बताए। वर्णवाल सर द्वारा बच्चों को ग्रामीण बैंक एप व के वाई सी के बारे में बताये। साथ ही साथ 12वीं एवं स्नातक के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं तथा उनकी तैयारी करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। विद्यार्थियों ने अपने  प्रश्न  व खाता संबंधी  जानकारी के बारे में प्रश्न रखा शाखा प्रबंधक ने गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति को 12वीं के बाद 1 -1 घंटे प्रतिदिन तैयारी करने के लिए प्रेरित किये। प्राचार्य सतपथी ने बैंक मेनेजर का आभार व्यक्त किये।

No comments:

Post a Comment

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी ...