Monday, 3 June 2024

अभिनव विद्या मंदिर पुसौर में विश्व सायकल दिवस के अवसर पर सायकल रैली निकाली गई

"साइकिल ला चलाबो, हरियाली ला लाबो"

पुसौर, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर में विश्व सायकल दिवस के अवसर पर सायकल रैली निकाली गई। उक्त रैली को नगर पंचायत के प्रतिपक्ष के नेता उमेश कुमार साव एवं पत्रकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। 
जगन्नाथ मंदिर, मंदिर चौक 
बाजार चौक 
बस स्टैन्ड

रैली अभिनव विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर जगन्नाथ मंदिर, बाजार चौक, बस स्टैंड होते हुए विद्यालय में आकर रुकी। जहां साव जी ने सायकल के महत्व को बताया। प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी ने आभार व्यक्त करते हुएअधिक से अधिक सायकल चलाने पर जोर दिया। 
उक्त रैली को सफल बनाने में प्राचार्य अंग्रेजी माध्यम श्रीमती मंजू लता गुप्ता, दनार्दन नंदे,सुप्रीति केसर,प्रतिमा प्रधान,हेमसागर भोय, दीपक कुमार साहू, प्रांजल पंडा, अभिनव सतपथी, भूतपूर्व छात्र श्रीकांत सतपथी,मानस पटेल, सुमंत गुप्ता, संतोष गुप्ता, तुषार मिश्रा, ऋतिक मिश्रा, अंकित गुप्ता, वर्तमान विद्यार्थियों में हिन्दी माध्यम से नीरज प्रधान,आयुष गुप्ता, अतुल गुप्ता,शिवम सतपथी,अंजली सतपथी, प्रीति साहू,किरण सतपथी तथा अंग्रेजी माध्यम से अन्वेष कसेर, स्वागत महापात्र, सूर्यांश बारीक,वेदांश कसेर, उदय कुमार साव,नमन साव,प्रेम चौधरी, अजित सतपथी आदि का विषेश योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

जापान से लौटे अभिनव के दोनों अंतर्राष्ट्रीय लैक्रास खिलाड़ियों का शानदार स्वागत

अभिनव के दोनों अंतर्राष्ट्रीय लैक्रास खिलाड़ियों का शानदार स्वागत  पुसौर, छत्तीसगढ़ टीम से अभिनव स्कूल के चयनित खिलाड़ियों का प्रदर...