Tuesday, 7 November 2023

अभिनव के छात्रों ने किया विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण

अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा 11वीं एवं 12वीं "विज्ञान संकाय" के विद्यार्थी विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण; शनिवार को प्राचार्य की अनुमति एवं प्रोफ़ेसोर श्रीबच्छ भोय के मार्गदर्शन में  किया गया। महाविद्यालय के प्रोफ़ेसोर डॉ. सरोज कुमार रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष एवं विजय कुमार कांटे प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष ने बच्चों को विषय गत जानकारी देते हुए प्रयोगशाला में विभिन्न उपकरणों के उपयोग एवं प्रयोगविधि को बी.एस.सी. 'बायो' के विद्यार्थियों के माध्यम से बखूबी समझाए। 

विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर 

महाविद्यालय के प्राचार्य पतरस किंडो ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी। प्रोफ़ेसोर बालमुकुंद पटेल वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, तीनों का विशेष सहयोग रहा। बी.एस.सी. बायो के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया। उक्त भ्रमण में व्याख्याता जगन्नाथ प्रधान, फुलचंद गुप्ता, मनोरमा का विशेष सहयोग रहा। जगन्नाथ प्रधान ने बताया कि बच्चे महाविद्यालय की साफ-सफाई अनुशासन एवं गार्डनिंग को देखकर प्रभावित हुए।  प्राचार्य सतपथी सर ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। 

विद्यालय के प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सतपथी जी का हीमोग्लोबिन टेस्ट











No comments:

Post a Comment

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी ...