Wednesday 18 October 2023

अभिनव के 24 विद्यार्थियों का 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन

* रायपुर में 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर  

कार्यालय, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा जारी क्रीड़ा कैलंडर के अनुसार रायगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय सायकलिंग प्रतियोगिता 2023-24 में अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, हिन्दी माध्यम से 20 और अंग्रेजी माध्यम से 4 छात्रों का चयन 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर के लिए किया गया है। 

रायगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय सायकलिंग प्रतियोगिता में संस्था के 27 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 24 छात्रों का चयन हुआ, यह विद्यालय के लिए प्रथम बार ऐसा हुआ है कि इतने खिलाड़ियों का चयन हुआ; 

ट्रैक सायकलिंग से बालक वर्ग, U-14 से अनीश पंडा, U-19 से उमेश कुमार पटेल, प्रताप चौहान, यश कौशिक, वासुदेव चौहान, बालिका वर्ग, U-14 से गितिक साव, तुष्टि कांटे, आँचल सिदार, U-17 से नियती विशाल, गीतांजली साव, दुर्गा साव, U-19 से आँचल भोय, सरस्वती खड़िया, चंचल मिश्रा, 

रोड सायकलिंग से बालक वर्ग U-14 से तुषार सिदार, गोविंद डनसेना, पीयूष गुप्ता, हरीश सिदार, U-17 से धनंजय निषाद, U-19 विमल गुप्ता, बालिका वर्ग U-14 से तनुजा विशाल, अंजली सतपथी, U-17 से प्रीति साहू, U-19 से धनेश्वरी साव इत्यादि छात्रों का चयन हुआ। राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 

PRITI SAHU

प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सतपथी, साइक्लिंग कोच श्री देवअवतार चौधरी ने राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर छात्रों को बधाई दी है। क्रीड़ा सहयोगी प्रांजल पंडा, अभिनव सतपथी, सुमंत गुप्ता, संतोष गुप्ता, तुषार मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी ...