Wednesday, 4 October 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत् शत् नमन।


 1 October

स्वच्छ भारत (एक कदम स्वच्छता की ओर) “Swachhata Hi Seva Hai” 15 सितंबर - 2 अक्टूबर “Garbage Free India” के तहत अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, संचालक महोदय श्री ए.के. सतपथी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के बीच स्कूल में ओपन हाउस सेशन (PTM) रखा गया जिसमें पालक सह विद्यार्थी ‘स्वच्छता अभियान’ में शामिल हुए। साथ की पालकों द्वारा अपने बच्चों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम देखा गया, यह संयोग बहुत सुंदर रहा। सभी बच्चों में सफ़ाई के प्रति जागरूकता व स्वच्छ भारत (Garbage Free India) बनाने का संकल्प लिया।


2 अक्टूबर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती में दोनों महान् पुरुषों को स्मरण किया गया। पुसौर गायत्री मंदिर में हर वर्ष की भाँति प्रार्थना सभा, प्रातः 5 बजे रखी गई थी। तत्पश्चात् मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी गायत्री मंदिर से जगन्नाथ मंदिर होते हुए गाँधी चौक, गांधी जी के प्रतिमा के पास पहुँची। गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पेंसिल, पेन और मिठाई दी गई। उक्त कार्यक्रम में पं गुणनिधि सतपथी, श्री दधिबावन साव, पार्षद श्री उमेश पटेल, प्राचार्य श्री ए. के. सतपथी, श्री सुधीर शर्मा, समाज सेवी श्री किश्लय किशोर श्रीवास्तव, श्री विवेक गुप्ता, मुकेश साव, नेशनल प्लेयर (अभिनव सतपथी, सुमन्त गुप्ता, संतोष गुप्ता) व छात्रगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी ...