Tuesday 2 November 2021

सायकल पोलो साइक्लिंग बॉलीबॉल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

सायकल पोलो साइक्लिंग बॉलीबॉल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान रितेश थवाईत जी के अध्यक्षता में तहसीलदार मेडम जी माया आँचल जी मुख्यअतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सी ई ओ श्री नितेश उपाध्याय जी विकास खण्ड क्रीड़ा प्रभारी श्री जीवन नायक जी अभिनव विद्या मंदिर में आयोजित राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ी सम्मान समारोह में सायकल पोलो एवं बॉलीबॉल के विजेता खिलाड़ियो को सम्मानि किया जिसमें साइक्लिंग सायकल पोलो के खिलाड़ियों के खेल संसाधन की कमी को देखते हुए तहसीलदार महोदया जी माया आँचल जी ने एक साइकल और जनपद सी ई ओ श्री नितेश उपाध्याय जी द्वारा भी सहयोग की आश्वासन दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश थवाईत के द्वारा 5 सायकल और खेल सामान के लिए 10000 रुपये देने की घोषणा किया साथ ही शा.उ.मा. वि.पुसौर के प्रभारी प्रचार्य श्री बी एल यादव सर शा.मा. वि.नंदेली के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री यूराज चौधरी शा.उ.मा. उ.औरदा के व्यायाम शिक्षक श्री प्रेमशंकर नायक स्वामी.आत्मानंद विद्या.पुसौर के व्यायाम शिक्षक श्री ठाकुर प्रसाद गुप्ता अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के प्राचार्य श्री अक्षय सतपथी आदर्श ग्राम्य भारती के प्राचार्य श्री घनश्याम साहू सर गुरुकुल स्कूल पुसौर के प्राचार्य श्री अजय शर्मा जी आदर्श ग्राम्य भारती पुसौर के व्यायाम शिक्षक श्री राजनारायण प्रधान कोच श्री जितेंद्र साहू अल्मा एक्का श्री देवअवतार चौधरी सचिव सायकल पोलो एसोसिएशन ऑफ रायगढ़ जिला उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अभिनव के छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुसौर का शैक्षणिक भ्रमण किया

पुसौर, पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक तौर पर बैंक के कार्य प्रणाली को समझने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी ...